अलवर के सीएमएचओ योगेंद्र शर्मा और डिप्टी सीएमएचओ महेश बैरवा ने शनिवार को दोपहर एक बजे रामगढ़ में अवैध क्लीनिकों के खिलाफ कार्रवाई की। गोविंदगढ़-अलावडा रोड स्थित जीवा नर्सिंग होम पर पहली छापेमारी की गई। यहां एक आवास में नर्सिंग होम चल रहा था।नर्सिंग होम के संचालक आबिद खान मौके पर मिले। एएनएम रूबी एक गर्भवती महिला का इलाज कर रही थी।