रसूलाबाद क्षेत्र के रतन पुर निवासी महबूब पुत्र पप्पू,ममता पत्नी बीरेंद्र सपना पत्नी मयंक व चतुर निवादा निवासी सरोज पत्नी रणवीर झींझक से ई रिक्शा में बैठ कर अपने गांव जा रहे थे महेरा गांव के समीप बाइक सवार को बचाने में ई रिक्शा पलट गया जिसमे चारो गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी रसूलाबाद लाया गया।