थाना जायस क्षेत्र के सैदाना निवासी गुड्डा ने मंगलवार को थाने में तहरीर दी की उनका बेटा बलवंत राज अपने मित्र शिवांशु निवासी गोरियाना, थाना जायस, साथ दिनांक 26 अगस्त 2025 को शाम लगभग 5 बजे साइकिल से कोचिंग के लिए निकले थे । दोनों युवक देर रात तक वापस नहीं लौटे।