किन्नौर जिला के पोवारी समीप NH-5 लम्बे समय से धंस रहा है। शनिवार शाम करीबन 5 बजे के आसपास आई तस्वीरों मे देखा जा सकता है। जहाँ सड़क धंसने से मौके पर वाहनों को आवाजाही के दौरान खतरा बना हुआ है।वहीं प्रशासन ने पोवारी समीप धंस रहे NH-5 पर सुरक्षा दीवार लगाने हेतू पटेल कम्पनी को निर्देश दिए है।ताकि मौके पर सड़क पर वाहनों को आवाजाही के दौरान खतरा न हो।