*बाराबंकी।* “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान के तहत परिवहन व यातायात विभाग की टीमों ने चेकिंग की। अंकिता शुक्ला की टीम ने बड्डूपुर में बिना हेलमेट वाहनों के चालान किए, चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। 33 टन ओवरलोड ट्रक निरुद्ध। रवि चन्द्र त्यागी और मधुसूदन की टीम ने 15 दोपहिया वाहनों के चालान किए, 2 ओवरलोड वाहन सीज।