ओटार स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बन रहे नए विद्यालय भवन का जिला परिषद सदस्य बसंती पूर्ति ने निरीक्षण किया। इसकी जानकारी जिला परिषद सदस्य ने बुधवार शाम चार बजे दी। जांच के दौरान उन्होंने संवेदक द्वारा कार्य में लापरवाही बरते जाने पर नाराजगी व्यक्त की। जांच में उन्होंने पाया कि विद्यालय भवन निर्माण में घटिया किस्म के ईंटों का उपयोग हो रहा है।