लालपुर में गश्ती के दौरान ढाई लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. रविवार शाम 5 बजे थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया की गश्ती दल में पुअनि मृत्युजय कुमार को सूचना मिली कि निसिहरपुर की तरफ एक युवक बाइक से रोज शराब लेकर लालपुर जाता है. उक्त सूचना मिलने पर सशस्त्र बल के साथ आने जाने वाली बाइक पर नजर रखा जा रहा था.