निम्बाहेड़ा में "एक पेड़ मां के नाम" और "हरियालो राजस्थान" अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण किया गया। पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की प्रेरणा से नगर परिषद ने बड़ोली माधोसिंह रोड से श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला मार्ग तक 22 पौधे रोपित कर ट्री गार्ड लगाए। इस मौके पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष जगदीश माली, मौजूद रहे।