मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के मिठौवा में बुधवार रात 10 बजे घर के अंदर फंदे से लटकती हुई एक महिला की लाश मिली है। मृतक महिला की पहचान मिठौवा निवासी रंजना उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक महिला के पिता ने पति, सास व ससुर पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना के जांच पडताल में जुटी हुई है।