जानकारी गुरुवार सुबह 10 बजे मिली बिजली निगम ने बकाया राजस्व वसूली अभियान के तहत किशनगंज क्षेत्र में अवैध कनेक्शनों पर कार्रवाई की। जलवाड़ा और रेलावन क्षेत्रों में अवैध आंकड़े पकड़कर कार्रवाई की गई। जलवाड़ा में 1 वीसीआर भरकर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि रेलावन में 4 वीसीआर भरकर 85 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।