सलोन विकासखंड के मिलकियाना पूर्वी के प्रेम नगर में 15 सालों से विद्युत आपूर्ति से परेशान मोहल्ले वासी, मोहल्ले वासियों को मिली विद्युत लाइन की सौगात। 22:8:2025 को 12:30 बजे मिलकियाना पूर्वी के प्रेम नगर मोहल्ले में 15 सालों से विद्युत आपूर्ति से परेशान मोहल्ले वासियों को कांग्रेसी नेता तनवीर अहमद के अथक प्रयासों के बाद मिली विद्युत लाइन की सौगात ।