किरावली के गांव सक्तपुर में युवक को पीटने के मामले मे तीन के खिलाफ शुक्रवार 1 बजे केस दर्ज किया गया। पीड़ित देव ने बताया वह अपने भांजे से फ़ोन पर बात कर रहा था। उसी समय गाँव के आलू, गुड्डा और एक युवक ने जाती सूचक शब्द आदि का प्रयोग किया। पत्थर फेका। मुझे पिटा। जिसकी सूचना 112 पीआरवी पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने बताया तीन युवको के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।