बड़हरा प्रखंड की समस्या को लेकर जदयू नेता छोटू सिंह और मुखिया संघ की टीम ने भोजपुर जिला अधिकारी तान्या सुल्तान से मुलाकात कर बड़हरा में बाढ़ सूची से जल्द से जल्द पैसा खाते में भेजने और मुखिया को आर्म्स लाइसेंस देने समेत अन्य मामलों को लेकर दिया गया ज्ञापन।