श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन समाज का आठ दिवसीय पर्युषण पर्व बुधवार को संवत्सरी के साथ संपन्न हुआ। गुरुवार सुबह 10 बजे जैन ओसवाल भवन में सामूहिक पारणा एवं क्षमायाचना समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजजनों ने एक-दूसरे से विगत वर्ष की ज्ञात–अज्ञात भूलों के लिए क्षमा याचना की।प्रवचन में साध्वी अक्षयनंदिता ने कहा कि क्षमा वीरों का आभूषण है,।