नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मंडी जिला को नशामुक्त बनाने के लक्ष्य पर विस्तृत चर्चा करने और अब तक की प्रगति की समीक्षा करने के लिए सोमवार को उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समिति की बैठक मंडी जिला मुख्यालय में आयोजित की गई। यह अभियान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की देखरेख में क्रियान्वित किया जा रहा है।