डुमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत काश्मार में वृंदावन दत्त नामक युवक पर धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने हमला किया है। जानकारी के मुताबिक गांव में ही किसी बात को लेकर बहस हुई। इसके उपरांत दोनों पक्षों में मारपीट हुई। गंभीर रूप घायल वृंदावन दत्त को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया।