बदनावर- बीती रात यहां शीतला माता बस स्टैंड पर बढ़ के पेड़ के नीचे स्थित मोबाइल दुकान में अज्ञात बदमाशों ने स्टार के ताले तोड़कर नगदी वह मोबाइल चुरा लिए। सुबह दुकान पर आने पर चोरी का पता चला फरियादी वैभव पिता कमल पंवार निवासी पिटगारा बताया कि रात में अज्ञात बदमाश दुकान में रखे 30000 नगद वह नए पुराने 35-40 मोबाइल चुराकर ले गए।