युवाओं में रील बनाने का खुमार इस कदर छाया है कि ,इसके लिए वो अपनी जान को भी दांव लगा देते है।एक ऐसा वीडियो बुधवार की शाम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।वायरल वीडियो ऊंचाहार क्षेत्र के राठौर का पुरवा ऊंचाहार देहात गाँव में रेलवे क्रासिंग पर बने रेलवे ओवरब्रिज का बताया जा रहा है।जिसमें काली रंग की टीशर्ट पहने एक युवक जानजोखिम में डालकर रील बना रहा है।