मुजफ्फरपुर में बाजार समिति में व्यापारियों एवं उनके संगठन के पदाधिकारी के साथ व्यापार एवं उद्योग आयोग के अध्यक्ष सुरेश रुंगटा ने बैठक किया व्यापारियों को संबोधित करते हुए सुरेश सुनीता ने कहा की जो दुकान बन गई है उन्हें पारदर्शिता के साथ जिनका दुकान है वहां पर आवंटन उन्हें कर दिया जाए आवंटन कमेटी में पदाधिकारी के साथ बाजार समिति के व्यापारी के भी प्रतिनिधि हन