खबर जनपद अयोध्या मुख्यालय की है, जहा सोमवार की दोपहर में मुख्य CMO अयोध्या डॉ सुशील कुमार बनियान ने 3 चिकित्सा अधीक्षक एवं 1 चिकित्साधिकारी का स्थानांतरण किया है। CMO ने हैदरगंज CHC अधीक्षक रहे डॉ अवधेश कुमार को 18 अगस्त 2025 को अधीक्षक पद से हटा दिया था। अपने पूर्व में किए गए आदेश को निरस्त करते हुए डॉ अवधेश सिंह को दोबारा हैदरगंज अधीक्षक बनाया है।