टांगरी नदी में आए अत्याधिक पानी के कारण शाहपुर में कुछ दिन पहले बांध टूट गया था। इस बांध को ठीक करने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए थे और उनके बदौलत प्रशासन द्वारा दिन-रात एक करते हुए मौके पर अफसर भेजे जिसके बाद तुरंत बांध को ठीक करवाया। मंत्री अनिल विजआवास पर शाहपुर व मच्छौंडा के निवासियों ने उनका धन्यवाद व्यक्त किया।