तिलैया थाना द्वारा नगर परिषद के सहयोग से तिलैया थाना क्षेत्र में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 एक्ट (COTPA, 2003) के तहत विशेष छापामारी अभियान गुरुवार को 1 बजे चलाया गया । छापामीर अभियान के दौरान सी0एच0 स्कूल, तिलैया के पास गुमटी/दुकान में छापामारी की गयी, जिसमें दो गुमटी/दुकान से तंबाकू, गुटका एवं सिगरेट को जप्त करते हुए दोनों दुकानदारों को 50