चिड़ावा में गुरुवार दोपहर बस स्टैंड के पास एक निजी बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार सरकारी अध्यापिका महेंद्रा देवी बस के नीचे आ गईं। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में घायल अध्यापिका को राजकीय उपजिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार दिया।