HRTC ने आय बढ़ाने के लिए बस टिकट, ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल और मोबाइल ऐप पर विज्ञापन की सुविधा शुरू की है, निगम 25 हजार रुपये से कम का विज्ञापन ऑर्डर स्वीकार नहीं करेगा, बस टिकट पर 1 इंच स्पेस के लिए निजी विज्ञापन 15 पैसे व सरकारी विज्ञापन 10 पैसे प्रति टिकट, जबकि नीचे की ओर 1 इंच स्पेस पर क्रमशः 10 पैसे और 8 पैसे शुल्क लगेगा, इसकी अवधि 15 दिन प्रति डिपो होगी।