धराली आपदा के बाद चारधाम यात्रा की रफ्तार एकदम कम हो गई थी। जगह जगह सड़के बाद होने से गंगोत्री धाम सहित यात्रा पड़ावों पर सन्नाटा परसर गया था। अब सितंबर माह के प्रथम सप्ताह से गंगोत्री धाम में पुरानी जैसी रौनक दिखने लगी है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे धाम में करीब 500 यात्रियों ने कतार में लगकर मॉ गंगा के दर्शन कर पुष्य लाभ अर्जित किया।