बदायूं के श्री गणेश सेवा मंडल द्वारा मंगल कलश एवं शोभा यात्रा मोहल्ला शाहबाजपुर, कूंचा पांडेय, पटियाली सराय, चौबे मोहल्ला, श्री रामनगर कॉलोनी, विजयनगर कालोनी, मीरा जी की चौकी, ब्राहमपुर और लोची नगला में निकाली गई। शोभा यात्रा में महिला मंडल की पदाधिकारी ने भजनों के माध्यम से श्री गणेश की लीला का गुणगान किया।