अवैध रूप से पेड़ों की कटाई होने के मामले की कंपनी स्तरीय टीम की जांच प्रक्रिया चलने के बावजूद कुमदा स्थित ऑफिसर्स कालोनी परिसर में धराशाई होकर पड़े तीन दर्जन से अधिक युकेलिप्टस पेड़ो की पुनः अवैध कटाई शुरू होने से कथित रूप से प्रबन्धन की भूमिका फिर से सवालों के घेरे में है।बता दें कि कोयला खान क्षेत्रों में युकेलिप्टस पेड़ो की अवैध कटाई कर तस्करी किये जाने ।