रामगढ़ संतमोनिका विद्यालय में 7 वर्षीय अमन सोरेन का 5 दिन पहले लापता होने तथा बुधवार को शव खेत में मिलने पर ग्रामीणों ने रामगढ़ सड़क मार्ग को 6:30 घंटे जाम कर दिया गया था।सूचना पर आधा दर्जन थाने के पुलिस सदर sdpo तथा जरमुंडी sdpo घटना स्थल पहुंचे तथा परिजनों को काफी समझाने पर बुधवार 8पीएम को सड़क जाम हटाया गया जरमुंडी sdpo श्यामनंदन बताया जाम हटा लिया गया है