शनिवार की शाम गोड्डा-रामगढ़ मुख्यपथ परसौती के समीप सड़क पर अचानक बाइक के सामने गाय के आने के कारण बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गया। घायल का नाम सुभाष कुमार मंडल(पिता) अमित मंडल(पुत्र) है जो भी कर्णपुरा गाँव के रहने वाले है। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।