रायसेन जिले में आबकारी विभाग ने आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की। इस कार्रवाई में 320 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब, 45 पाव मसाला शराब, 55 पाव प्लेन शराब और 12 बोतल बीयर जब्त की गई। साथ ही, 3000 किलो महुआ लहान को नष्ट किया गया। कुल जब्त सामग्री की कीमत 3.73 लाख रुपए है। विभाग ने 16 प्रकरण दर्ज किए और 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया।