रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने थार लूट के मामले में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई थार और एक तमंचा बरामद किया है। इस पूरे मामले में तीन आरोपी अभी फरार हैं उनकी भी पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है। कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे न्यायालय में पेश किया जहां से आगे की कार्रवाई की गई है।