चिड़ावा शहर की खेतड़ी रोड पर अडूका रेलवे फाटक के पास शुक्रवार रात को नरहड़ के युवक ने फांसी लगाकर इहलीला समाप्त कर ली। युवक चार-पांच दिन पहले ही शराब ठेके पर सेल्समैन के तौर पर आया था। रात करीब 11:15 बजे भोजन का टिफिन लेकर सीढियों से छत पर बने कमरे में गया था। सुबह निर्धारित समय पर शराब ठेका नहीं खुला तो किसी ने शराब ठेकेदार को इसकी सूचना दी।