देवघर एसडीएम के निर्देश पर अंचलाधिकारी राजेश कुमार साहा के नेतृत्व में रैयती गली को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस अवसर पर सीओ ने बताया कि एसडीएम देवघर के निर्देश के आलोक में अतिक्रमण किए गए गली को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। संबंधित गली के पीछे आवेदिका का जमीन पड़ता है जिसमें आने जाने के लिए उन्हें रास्ता नहीं था। इसके पूर्व मामला कमिश्नर के यहां चल रहा था।