सतना की नई बस्ती में काम खत्म कर उदय सिंह रात में पैदल अपने घर बैंक कॉलोनी का रहा था ।उदयराज के कृषि उपज मंडी के पास पहुंचते ही तीन अज्ञात बदमाशों ने रास्ता रोक लिया और जेब में रखे ₹6000 व मोबाइल छीनकर भाग गए । रविवार की सुबह 11 बजे पीडि़त फरियादी उदय सिंह और कोलगवां थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करा दी । पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर रहजनों की तलाश में जुट गई है ।