मुफस्सिल थाना क्षेत्र के योगि टांड में विक्की खान को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसका इलाज शनिवार को 4 बजे सदर अस्पताल में चल रहा था। बताया गया कि विक्की खान कुछ काम के लिए बाजार जा रहा था। आरोप है कि इसी बीच अब्बास अंसारी और उसका बेटा मोहम्मद नौशाद ने मिलकर हशुवा से इसके हाथ में हमला कर दिया जिससे हाथ में पांच जगह इसको चोट लगी।