शाजापुर। बुधवार को रात 8:00 बजे कोतवाली थाने से मिली जानकारी के अनुसार जिले के भरड़ हिरपुर बज्जा की एक महिला ने अपने पति पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि उसके पति ने गाली-गलौज कर पानी से भरे हंडे से वार किया, जिससे उसे चोट लगी। बीच-बचाव के बाद भी पति ने दोबारा धमकी दी।