आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का जीके एवं गणित का पेपर गुरूवार को दो पारियों में हुआ। जिला समन्वयक एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि पहली पारी में जीके की परिक्षा हुई जिसमें 8665 में से 6387 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2278 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पारी में गणित विषय के अभ्यर्थियों की दोपहर 3 बजे परीक्षा शुरू हुई।