कृपालपुर बाजार से 83 वर्षीय बुजुर्ग गणेश प्रजापति पैदल वापस अपने घर जा रहा था । टमस नदी रपटा पार करते समय बुजुर्ग गणेश का पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव बह गया । मछुआरों के काफी पता तलाश के बाद 1 किलोमीटर दूर बुजुर्ग की लाश मिली । बुधवार की दोपहर 1 बजे पुलिस शव बरामद कर सतना जिला अस्पताल में पीएम कराया और परिजनों को सौंपकर जांच में जुट गई है ।