भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने मंगलवार को बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर ऊर्जा भवन का घेराव किया। विभिन्न जनपदों से आए किसान नारेबाजी करते हुए परिसर में घुस गए और धरना देकर बैठ गए। उनका आरोप था कि सरकार वादा खिलाफी पर उतर आई है। उसको किसान हित की योजनाओं से कोई सरोकार नहीं रहा है। इस दौरान किसानों ने 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर निराकरण की मांग की।