बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में करमा पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं करमा पर्व को लेकर आज बुधवार दोपहर 2:00 बजे बरकट्ठा के पूर्व विधायक सह पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने लोगों को कर्म की बधाई दिया है। तथा कहा करमा पर्व भाई बहन का आपसु प्यार का त्यौहार है। यह आदिवासियों का मुख्य त्यौहार है जो पूरे झारखंड में धूमधाम से मनाया जाता है।