प्रभारी थाना कोतवाली उनि. यतेन्द्र भदौरिया एवं थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 48 घंटे के भीतर दस्तयाब किया गया एक फरियादी ने अपने भतीजे के उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि दिनांक 20.08.25 सुबह 05.00 बजे मैं सोकर उठा तो मैने देखा मेरा मेन गेट खुला हुआ था फिर मैने घर के कमरों में चैक किया तो मेरी नाबालिक पुत्री अपने कमरे से लापता थी.