बड़वानी के छोटी कसरावद पुल से नदी में कूदने वाले दंपती में से पत्नी का शव SDERF ने मंगलवार सुबह बरामद कर लिया। टीम पति की तलाश कर रही है। अब तक दंपती की पहचान नहीं हो पाई है। दंपती ने 11 अगस्त की रात करीब 8 बजे, 2 माह के बच्चे को पुल पर छोड़कर नदी में छलांग लगाई थी। कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव ने कहा- महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बड़वानी भेजा गया।