कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा विभाजन के दंश का दर्द केवल उन करोडों विस्थापित लोगों व उस समय विभाजन के कारण मारे गए 10 लाख लोगों के परिवारों और शहीदों के परिवारों को ही नहीं होना चाहिए बल्कि ये सारे देश के 140 करोड़ लोगों को इसका दर्द होना चाहिए क्योंकि हिंदुस्तान का बंटवारा किया गया और बंटवारा भी धर्म के आधार पर किया गया। उन्हें अलग-अलग बांट दिया गया।