गंगा नदी पर 235 करोड़ से नया पुल बनेगा, उन्नाव के शुक्लागंज में पुराने पुल से 50 मीटर दूर होगा निर्माण, 47 मकान हटाने होंगे, रविवार सुबह 10 बजे लोग बोले आशियाना उजड़ जाएंगे। गंगा नदी पर नए पुल का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। पुराने क्षतिग्रस्त पुल से 50 मीटर की दूरी पर 235 करोड़ रुपये की लागत से यह पुल बनेगा।