फतेहपुर बिधायक भबानी सिंह पठानिया ने शनिवार को सदन में वजीर राम सिंह पठानिया को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने क़ी बात रखी. वहीं उक्त वक्तव्य का वीडियो शनिवार दोपहर बाद करीब तीन बजे सामने आया. जिस दौरान बिधायक ने कहा 1857 में हुए बिद्रोह को हम पहला संग्राम मानते हैं. लेकिन इससे पूर्व भी संग्राम हुए हैं.