बरमसिया रोड स्थित बजरंग चौक के समीप एक नए भवन में यूको बैंक के नए ब्रांच का उद्घाटन शनिवार को 11 बजे किया गया । इस मौके पर एक समारोह का आयोजन किया गया था।यहां मुख्य अतिथि के तौर पर रांची जॉन के प्रबंधक भावना सिंहा अपने पूरी टीम के साथ मौजूद थी। मौके पर भावना सिंहा और प्रख्यात चिकित्सक डॉ विकास लाल ने फीता काटकर नए भवन में शाखा का उद्घाटन किया।