कुल्लू जिला के बशौणा नाला में फ्लैश फ्लड से लोगों की जमीनों,फसलों को भारी नुकसान हुआ है। फ्लैश फ्लड का मलबा लोगों के खेतों में घुस गया है। देर रात बादल फटने के चलते नाले उफान पर है। ऐसे में लोग रात को अपने घरो से बाहर निकल गए। देर रात तक लोग डर के साये में रहे।