सदर थाना अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ग्राम निमोला निवासी रामफूल गुर्जर ने थाना में उपस्थित होकर अपनी नाबालिग पुत्री सिंटू को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले को लेकर रिपोर्ट दी है।प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री सिंटू को अरनिया तिवाड़ी निवासी मनीष पुत्र श्रवण गुर्जर भगाकर ले गया। साथ में सोने चांदी के जेवरात व ₹100000 नगदी भी ले गया।