मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक प्रागपुर के अंतर्गत नक्की खड्ड में खड्ड से बाइक निकालने के चक्कर में एक व्यक्ति बहने से बाल बाल बच गया।गनीमत यह रही कि उक्त व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।बता दे की भारी बरसात के चलते यह खड्ड सड़क तक पहुंच गई है और सड़कों पर इस खड्ड का पानी बह रहा है।वही कल भी इस खड्ड में एक कार फंस गई थी।