जनता की सेवा के लिए 24 घंटा तात्पर्य रहने वाले माननीय मुखिया श्री मनोज कुमार जी के द्वारा झंडा तोलन के उपरांत ग्राम पंचायत राज पूनाडीह के ग्राम वासियों एवं जल्ला वासियों को अपने स्तर से एक एंबुलेंस जनता के बीच समर्पित किए। हरि झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को किया रवाना,जिससे ग्रामीणों को लाभ मिल सके। अब आपको अपने ही पंचायत में मिलेगी निःशुल्क एम्बुलेंस की सेवा आर्यन राज यादव ✍️ (सामाजिक कार्यकर्ता)